भिवंडी के पत्रकार किशोर पाटिल ने लगवाया कोरोना वैक्सीन टीका

भिवंडी।। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नागरिकों की रक्षा के लिए स्वास्थ केन्द्रों पर मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत किया है.इसके साथ ही शासन व प्रशासन ने नागरिकों को आगे आकर वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है.भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में प्रकाशित होने वाला दैनिक स्वराज्य तोरण अखबार के संपादक तथा महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के कोकण विभाग सचिव किशोर बली राम पाटिल ने अंजूर गांव स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच कर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करवाया है. इस अवसर पर भिवंडी पंचायत समिति प्रभारी तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.पांडुरंग चौरे,स्वास्थ्य केन्द्र प्रमुख डाॅ.दहिफले भागवत उपस्थित थे.वही पर स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत परिचारिका पूजा चव्हाण ने पत्रकार किशोर पाटिल को वैक्सीन लगाई है.वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. प्रत्येक नागरिक को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए तभी इस महामारी से लड़ा जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट