स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

प्रखंड के एवंती गांव में मंगलवार को स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वस्थ्य शिविर में नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार के चिकित्सकों ने भाग लिया । मेडिकल टीम का नेतृत्व  विधान परिषद चुनाव के पूर्व प्रत्याशी सह चिकित्सक डॉ0 पुनीत सिंह ने किया । चिकित्सा शिविर में करीब 400 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवा वितरण हुआ । मेडिकल टीम में डा विकास कुमार, डॉ0 ऋतुराज , डॉ0 रजनी , डॉ0 आशीष रंजन तथा डॉ0 श्वेता खत्री शामिल थीं । स्थानीय व्यवस्थापक की भूमिका में झेंगट सिंह, नाथू साह, डब्लू साह आदि थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट