पत्नी को किया प्रताड़ित.पति, सासु व ननद पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के गैबीनगर गुलजार नगर में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने की घटना घटित हुई है पीड़ित महिला ने पति सहित सासू व ननद के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आयशा सरफाज अंसारी को उसके पति सरफराज मोहम्मद हारून अंसारी, सासू अख्तरूनिसा मोहम्मद हारुन अंसारी व नंनद निकत आरीफ मोमिन ने मिलकर 18 मार्च 2016 से आज तक गाली गलौज व मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रुप से परेशान किया जाता रहा था. जिससे तंग आकर पीड़ित महिला ने तीनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि के कलम 498(a),323,504,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सफौ. गायकवाड़ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट