बंद घर से सवा लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी‌

भिवंडी।। भिवंडी शहर के अलग - अलग क्षेत्रों में चोरों ने नये नये तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे है. जिसको लेकर नागरिकों में दहशत व्याप्त है। इसी क्रम में पदमानगर परिसर के मंगलभवन के पीछे पूजा अपार्टमेंट में रहने वाली‌ नंदनी अक्षित ठक्कर किसी काम से घर के बाहर गयी थी.घर के दरवाजा में ताला बंद था.सोमवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों ने घर के दरवाजा की कुंडी तोड़कर आलमारी में रखा लगभग 1लाख 22 हजार 500 रुपये कीमत के सोने व चांदी का आभूषण चोरी कर लिया है.शहर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि के कलम 454,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट