
दोस्त बताकर लूट लिये बैक कलेक्शन के पैसे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 16, 2021
- 370 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के पतपेढ़ी बैक में डेली कलेक्शन का काम करने वाले व्यक्ति के घर में घुसकर घर के आलमारी में रखा बैक कलेक्शन का पैसा चोरी करने की घटना घटित हुई है.इस घटना से क्षेत्र में चोरों को लेकर दहशत व्याप्त है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पदमानगर के कटला कंपाउंड स्थित श्रीहंस रेसीडेंसी निवासी भरत गोपाल सोनी एक पतपेढ़ी बैक में डेली कलेक्शन का काम करते है.14 मार्च के रात्रि 09 बजे के दरमियान दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आऐ.और घर में अकेली रहने वाली उनकी माँ से कहा कि हम लोग भरत के दोस्त है, साथ में काम करते हैं उन्होंने ही हमें यहाँ भेजा है.बेटा का दोस्त समझ कर माॅ ने दरवाजा खोल दिया. जिसके कारण दोनों व्यक्ति घर के अंदर घुस गये. माॅ ने चाय बनाने के लिए रसोई घर में चली गयी. इसी दरम्यान मौका पाकर दोनों व्यक्तियों ने खलबट्टा के सहारे बेडरूम में रखा कपाट का तोड़ कर पतपेढी बैक का कलेक्शन किया हुआ 91,732 रुपये चोरी कर लिया. इस चोरी की शिकायत उन्होंने शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक दिपेश किणी कर रहे है।
रिपोर्टर