शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, तीन फरार

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर पहुंची नुआंव थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर स्थानीय गांव से 124 शीशी 200 एमएल ब्लू लाइम देसी शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन फरार हो गए। गिरफ्तार धंधेबाजों में जयनारायण नोनिया, मिथलेश चौहान, व फूलवंती देवी शामिल हैं। जिनकी निशानदेही पर फरार लोगों के पकड़ने का प्रयास जारी है। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए एएसआई बृजकिशोर सिंह को पुलिस दल के साथ वहाँ भेजा गया, जहां से उन्होंने उक्त शराब के साथ धंधेबाजों को धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट