कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर सतर्क हुआ जिला प्रशासन

अयोध्या ।। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर अयोध्या जिला प्रशासन सतर्क हो गया है । कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संचालित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र से संबंधित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा ने  बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए । कोविड-19 टेस्टिंग व कोविड-19 टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए । डोर टू डोर सर्विलांस टीमों को भी सक्रिय किया गया । बाहर से आने वाले सभी लोगों की पहचान कर संबंधित प्रोफार्मा भरवा कर विवरण इकट्ठा करने के निर्देश दिए । कोरोना जांच कराने के निर्देश भी दिए गए । रेलवे स्टेशन पर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल व मध्य प्रदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए । रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के एंटीजन टेस्ट के साथ-साथ यात्रियों का आर टी पी सी आर टेस्ट भी कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए । कोविड-19 कंट्रोल रूम को पूर्व की तरह संचालित करने व सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती रहने के निर्देश भी दिए गए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट