
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पंचायत चुनाव में मिलेगी जीत - गोरखनाथ बाबा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 18, 2021
- 490 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए गए ग्राम चौपाल व ग्राम संपर्क अभियान के तहत बुधवार को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने अमानीगंज मंडल के मंझनपुर, सरौली, नंदौली, डूड़ी, भीखी का पुरवा , मोहली में ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों गिनाई। और कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पंचायत चुनाव में भाजपा को जीत हासिल होगी।
विधायक गोरखनाथ बाबा ने ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, कृषक बीमा योजना, 1.21 लाख गांवों को निर्बाध बिजली, प्रदेश के चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 1.38 करोड़ घरों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन, किसानों से 378 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्युदय योजना के जरिए निशुल्क कोचिंग, 30 नए कॉलेजों का निर्माण समेत तमाम जनहित की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण जनता भाजपा के साथ है और पंचायत चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत हासिल होगी।
ग्राम चौपाल में विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, उमा नाथ पांडे, संतोष मिश्रा, दिलीप मिश्रा, अभिमन्यु मिश्रा, योगेंद्र प्रताप सिंह, सर्वेश सिंह, जितेंद्र सिंह बबलू, रविंद्र पांडे, विक्रांत सिंह विक्की आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर