बच्चों के विवाद में हुआ संघर्ष, एक की मौत दो घायल, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 18, 2021
- 514 views
परिजन व किसान यूनियन के कार्यकर्ता शव हाइवे पर रखकर कर रहे धरना प्रदर्शन
अमानीगंज, अयोध्या ।। खण्डासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सहजनमऊ गांव में मांगलिक कार्यक्रम में उस समय विघ्न पड़ गया जब बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया । उक्त संघर्ष में गंभीर रूप से घायल रमाकांत तिवारी ने इलाज के समय बुधवार शाम ७:३० बजे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में अपना दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी और बच्चा सूरज जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं ।थानाध्यक्ष खण्डासा नीरज सिंह ने बताया कि मृतक रमाकांत तिवारी के सगे संबंधियों की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर ८ लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है । शेष लोगों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं ।
बताते चलें कि १६ मार्च को खण्डासा थाना क्षेत्र के सहजनमऊ गांव में राजेन्द्र तिवारी के यहां मांगलिक कार्यक्रम के बाद ब्राह्मण भोज का कार्यक्रम चल रहा था तभी रात लगभग ८ बजे उनके परिवार के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया । जिसके बाद रमाकांत तिवारी और राजेन्द्र तिवारी के पक्ष के लोगों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें रमाकांत उनकी पत्नी और उनके बच्चे सूरज को गंभीर चोटें आयी । दूसरे पक्ष के लोगों को भी कुछ हल्की-फुल्की चोटें आई हैं घटना की सूचना पाते ही चौकी प्रभारी खण्डासा अभिषेक त्रिपाठी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डासा पहुंचाया । जहां पर हालत गंभीर होते देख रमाकांत उनकी पत्नी और बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में भी स्थिति गंभीर होते देख रमाकांत तिवारी को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया । जहां १७ मार्च शाम ७:३० बजे के लगभग रमाकांत ने दम तोड़ दिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में ८ लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । राजेन्द्र तिवारी, रमेश ओझा, पवन तिवारी, साधु राम, रविंद्र तिवारी, मेडई लाल, पंकज तिवारी व आशीष तिवारी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । थानाध्यक्ष खण्डासा नीरज सिंह ने बताया कि २ लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी है ।
रिपोर्टर