
डिप्टी एसपी ने खिलाड़ियों को बताए गुर
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Mar 22, 2021
- 368 views
आर सी एडवांस स्पोर्ट्स एकेडमी मेहदीगंज में एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को कार्यशाला में जनपद जौनपुर के एकमात्र ओलंपियन जनपद गोंडा में डिप्टी एस पी के पद पर तैनात आदरणीय जटा शंकर मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत समस्याओं को समझा तथा निदान भी किया। आदरणीय जटा शंकर मिश्राजी ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों(30) को एक एक ट्रैकशूट तथा एक एक किट प्रदान कर उत्साहित किया। इस अवसर पर उनके साथ राकेश यादव कोच,रमेश चन्द्र यादव कोच , रामप्रसाद यादव उपस्थित रहे।
रवि चन्द्र यादव - सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन
रिपोर्टर