
भिवंडी में आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश का कहर, घरों की छतें उड़ें
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 04, 2025
- 357 views
भिवंडी। भिवंडी में शुक्रवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस बेमौसम बारिश और आऐ तूफान के कारण नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। खासकर पडघा क्षेत्र में शाम करीब 3:45 बजे के आसपास तेज़ हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज आंधी और बारिश के कारण पडघा से वडपे तक कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुंबई-नासिक हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और कई जगहों पर लंबा जाम लग गया।
शहर में भी इस जोशीले तूफान की वजह से कई घरों की सीमेंट के पतरें उड़ गये। विशेष रूप से नूरीनगर, रा नगर, गायत्रीनगर जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में घरों को भारी नुकसान हुआ। जैसे ही भिवंडी महानगरपालिका के आपातकालीन विभाग को इस आपदा की जानकारी मिली, विभाग प्रमुख साकिब खरबे अपनी टीम के साथ तुरंत हालात का जायजा लेने के रवाना हुए।
भिवंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तूफान और बारिश ने तबाही मचाई। लाखीवली गांव में चंद्रकांत पाटिल के घर की छत पूरी तरह उड़ गई, जिससे उनके परिवार के लोग बेघर हो गए और सड़क पर आ गए। इस अप्रत्याशित घटना ने गांववासियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, नासिक की ओर बढ़ रही आंधी-तूफान और बारिश की लहर भिवंडी में हल्की पड़ गई, जिससे तालुका क्षेत्र में किसानों और ईंट भट्टी व्यवसायियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इस बेमौसम बारिश और तेज़ आंधी से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर भारी नुकसान ने नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दीं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
रिपोर्टर