सड़क को अवैध तरीका से काटने वाले को रोकने पहुंचे आरइओ अभियन्ता

सिमुलतला ।। थाना क्षेत्र के पन्ना गांव में पीएचईडी विभाग के संवेदक नल जल की पाइप डालने के लिये बिना अनुमति के पीसीसी सड़क की कटिंग कराई जा रही थी,जिसे मंगलवार की संध्या ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता नथुनी सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने रोका।इस दौरान संवेदक के कुछ सहयोगियों एवं आरईओ के अधिकारियों के बीच काफी वाक्य युद्ध भी हुआ।इतना ही नही सड़क कटिंग के लिए जिस ड्रिलर मशीन का उपयोग किया जा रहा था उसकी बिजली भी टोका लगाकर अवैध कनेक्ट की गई थी।

 प्राप्त जानकारी के मुताविक पन्ना गांव के पन्ना गांव में हर घर नल का जल कार्य पूरा करने के हेतू पीएचईडी विभाग की संविदा पर संवेदक मनीष कुमार को कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी सोंपी गई है, जल का पाईप लगाने के लिए संवेदक द्वारा बगैर अनापत्ति प्रमाणपत्र के ही ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित सड़क की ड्रिलर मशीन द्वारा कटिंग की जा रही थी, इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग की टीम पन्ना गांव पहुंच गए, बगैर अनुमति के सड़क काटने की बात पूछने पर संवेदक के कुछ सहयोगी उल्टे पदाधिकारियों पर ही भड़क उठे, इस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई।यहां बता दें कि एनएच333ए व कई अन्य सड़कों को भी अवैध तरीके से काट दिया गया है जिसके कारण सड़क भी बर्बाद हो रही है और उस कटे हुवे सड़क पर अकसर दुर्घटना होने का मामला प्रकाश में आ रहा है। पत्रकारों से बातचीत में सहायक अभियंता श्री सिंह ने कहा कि पीएचईडी के संवेदक द्वारा मनमानीपूर्ण तरीके से सड़क की कटिंग की गई है इसपर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ जो भी आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट