भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मनाया शहीदे आजम भगत सिंह का शहादत दिवस

चकाई ।। भाकपा माले चकाई प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने भगत सिंह के तेलय चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया ।मनोज कुमार पाण्डेय ने शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं होती है क्रांति विचारों के शान पर तेज होती है वहीं उन्होंने कहा कि जिन नौजवानों को कल देश की बागडोर हाथ में लेनी है उन्हें अक्ल के अंधे बनाने की कोशिश की जा रही है इससे जो परिणाम निकलेंगे वो हमे खुद ही समझ लेनी चाहिए विद्यार्थियों का मुख्य काम पढाई करना है और उन्हें अपना पूरा ध्यान उस और लगा देना चाहिए लेकिन देश की परिस्थितियों का ज्ञान और उनमें सुधार सोचने की योग्यता पैदा करना उस शिक्षा में शामिल नहीं होना चाहिये?यदि नहीं तो हम उस शिक्षा को भी निकम्मी समझते हैं जो सिर्फ कलरकी करने के लिए हासिल किया जाय ।

वहीं उन्होंने कहा था एक मनुष्य के द्वारा मनुष्य के शोषण की नीति भी तानाशाही के दायरे में आती है ।शहीदे आजम भगत सिंह ने जेल जीवन में भी छूआछूत-जातपात के विरुद्ध संघर्ष चलाया था ।कार्यक्रम का संचालन आदिवासी किसान नेता कामरेड कालू मरांडी ने किया ।तत्पश्चात बिहार पुलिस विधेयक 2021की प्रति को जलाया गया ।कार्यक्रम में शिवन राय, बासुदेव हांसदा, राधे साह, राजकिशोर किसकू, फूचन टूडू, रुपन साह, चरकू पुजहर मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट