दो बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। प्रखंड के जैतपुरा गांव में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे के लगभग गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जिससे दो बीघा फसल जल गई । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है । आग लगने से ददन यादव,राधेश्याम यादव,अनिल पासवान, मदन यादव,रामराज राम की गेहूं की फसल जल गई । ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे गांव के पश्चिमी छोर से धुआं निकलता कुछ लोगों ने देखा । शोर मचाने पर कई ग्रामीण जुट गए और पानी तथा लाठी डंडों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा । दो बीघे गेहूं के जलते जलते आग पर काबू पा लिया गया । हवा के तेज गति के कारण आग की चिंगारी दूर दूर तक जा रही थी । कहीं और अधिक आग न फैल जाय इस डर से अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई । सूचना के फौरन बाद विभाग की गाड़ी दल बदल के साथ पहुंची जिससे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट