जिला मुखिया संघ द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

कुदरा से संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी 

कुदरा ।। कुदरा थाना अंतर्गत बीते 25 मार्च दिन गुरुवार को त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई पीस कमेटी की बैठक के बाद डेरवा पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह उर्फ राजू द्वारा भूमि विवाद निष्पक्ष जांच करने  लिए कहीं गई बातों से नाराज अंचल पदाधिकारी कुदरा शशि सिंह द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। जिसका की राजू सिंह द्वारा विरोध किया गया था। इससे नाराज अंचल पदाधिकारी द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाया गया था एवं fir दर्ज कराया गया था। जिसका की पक्ष लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा भी राजू सिंह के विरूद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी कराया गया था। जिससे की नाराज जिला मुखीया संघ द्वारा विरोध किया गया था ।31 मार्च दिन बुधवार को जिला मुखिया संघ के सर्वसम्मति से अंचल पदाधिकारी के विरुद्ध जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। और मांग किया गया कि उक्त मामले में निष्पक्ष जांच किया जाए। कुदरा थाना सभा स्थल पर लगे cctv फुटेज देखा जाए ।और उक्त सभा में उपस्थित सभी मुखिया जनों से बयान लिया जाए एवं निष्पक्ष जांच कर ही उचित कार्रवाई किया जाए जिसे की पीड़ित मुखिया को उचित न्याय मिल सकें। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त विषय में निष्पक्ष जांच होगा तभी आगे की कार्यवाही किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट