कोविड वैक्सीन टीकाकरण में ग्रामीणों की उदासीनता कर रही विचलित

चांद कैमूर से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद (कैमूर) ।। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांद के अलावा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पाढी एवं उप केंद्र में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया जा रहा है।टीकाकरण अभियान में ग्रामीणों की उदासीनता विचलित करने वाली है। स्वास्थ्य अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर जागरूकता नहीं आ रही है। एक अप्रैल से 45 वर्ष से उपर के सभी देशवासियों को वैक्सीन टीकाकरण किया जाना है। उम्र घटाने के बाद भी टीकाकरण अभियान केंद्र में ग्रामीणों की उपस्थिति हैरान करने वाला है। नये गाइडलाइन के बाद प्रखण्ड में 720 कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य प्राप्त है। टीकाकरण अभियान में ग्रामीणों की उदासीनता से लक्ष्य प्राप्त करने में दिक्कत आ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट