बिहार इंटर स्तरीय टॉपर विद्यार्थियों को कैमूर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने किया सम्मानित


 धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

मोहनिया ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार इंन्टर स्तरीय सफल टॉपर विद्यार्थियों को कैमूर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कन्हैया राय सह समाजसेवी ने किया सम्मानीत प्रदीप टीचींग सेन्टर परसथुआ रोहतास में टॉपर विद्यार्थियों को किया गया सम्मानीत परसथुआ रोहतास के कागज कुमारी ने इंटर परिक्षा मे 446 अंक प्राप्त की वही डंगरी कैमूर से चन्दन सिंह ने 410 अंक तथा सिलौधा कैमूर से अंकित कुमार 405 एंव चितरंजन कुमार 404 अंक प्राप्त करके अपने माता मिता एवं गांव का नाम रौशन किया बता दे कि सभी विद्यार्थी साइंस के विद्यार्थी है इन सभी विद्यार्थीयो को प्रदीप टीचींग सेन्टर में कप,मैडेल,तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया विद्यार्थियों को संबोधित करते हुऐ समाजसेवी कन्हैया राय ने कहा कि आप सभी अपने लक्ष्य कि ओर हमेशा अग्रसर रहे शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार का समस्या होगा तो हम आपके समस्या को समाधान करने कि कोशीश करेगे इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, जाकिर अंसारी,बिकास कुमार विद्यार्थी,वि के सिह अंशुमन कश्यप सहीत अन्य शिक्षक भी उपस्थीत रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट