
मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर कैमूर के रामगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 05, 2021
- 399 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर )।। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर कैमूर के रामगढ़ पहुंचेंगे। मंगलवार की सुबह 7:00 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां से वे जिला अतिथि गृह जाएंगे। वहाँ पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वहां से वह सुबह 10:00 बजे नुआव के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद रामगढ़ रेफरल अस्पताल का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात आईसीएमआर एनआईआरटी चेन्नई द्वारा प्राप्त टीबी सर्वेक्षण के लिए चलंत वैन का हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद अतिथि गृह डाक बंगला रामगढ़ में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरांत रामगढ़ विधानसभा के तीनों प्रखंडों रामगढ़,नुआव एवं दुर्गावती के पार्टी के नेता गण एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
रिपोर्टर