
सोने की चेन वापस कर उ0नि0 शंकर यादव ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 08, 2021
- 414 views
अयोध्या ।। आज उपनिरीक्षक शंकर यादव व चीता 3 पर तैनात कांस्टेबल राहुल यादव के चेकिंग संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए एक सोने की चेन रोड पर गिरी हुई मिली । जिसकी स्वामिनी श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव निवासी बछड़ा सुलतानपुर साहबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या कुछ देर बाद रोती बिलखती हुई अपने चेन ढूंढ रही थी, तो उन्हें बुलाकर उनकी चेन को उपलब्ध कराया गया । चेन स्वामिनी जिसे वापस पाकर बहुत खुश हुई और अयोध्या पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया ।
रिपोर्टर