गेंहू के पराली से भूसा बना रहे रैपर मशीन में लगी आग से 10 एकड़ पराली जलकर राख


रामगढ़ कैमुर से सवांददाता प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट 


रामगढ़ कैमुर ।। प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के महुआरी गांव के आशापुर मौजा में गेहूं की पराली से भूसा बना रही मशीन से निकली चिंगारी से आग लग गई । 

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रैपर मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग से बड़ा हादसा होने से बच गया, हालांकि 10 एकड़ में गेहूं के कटे डंठल जलकर राख हो गए । महुआरी गांव के दक्षिण पश्चिम बधार में लगी आग से गेंहू की पराली तो जल कर राख हुआ ही पश्चिमी छोर पर लगे 30 से 40 पौधे झुलस गए । हालांकि जिधर आग थी उसके दक्षिण पूर्व से होकर एक सड़क गांव की तरफ गुजरती है अगर यह सड़क नहीं होती हजारो एकड़ गेंहू की फसल बर्बाद हो सकती थी , सूचना पर पहुची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मसकत से आग पर काबू पा लिया।। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के 30 मिनट के भीतर ही दमकल की गाड़ी पहुची जिसने आग पर काबू पा लिया। चूंकि बधार से गाँव की दूरी मात्र 500 मीटर थी मगर ग्रामीणों की सूझ बूझ ने एक बड़ा हादसा टाल दिया। मौके धनजी ठाकुर , प्रखंड उप प्रमुख ओमप्रकाश सिंह , रवि ठाकुर  एवम अन्य ग्रामीण  मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट