खलिहान में लगी आग, दो बीघे गेंहू के बोझे जलकर राख।


नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।


अंचल हल्का क्षेत्र के छाता बराढ़ी गांव में शनिवार की रात आग लगने से संजय कुम्हार के खलिहान में रखा दो बीघे गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। अगलगी की खबर सुन पहुंचे ग्रामीणों ने दमकल आने से पहले आग पर काबू पा लिया, और अन्य लोगों के बोझे जलने से बचा लिया गया। आग लगने के बारे में लोग शंका व्यक्त कर रहे हैं कि किसी शरारती तत्वों ने जानबूझकर अगलगी को अंजाम दिया है। सीओ राजकिशोर शर्मा ने बताया कि दो बीघे खेत के बोझे जलने की पुष्टि हुई है। हल्का कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। इसके बाद नियमानुकूल करवाई होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट