चार घरों में लगी भीषण आग घर में अनाज जलकर राख पशु भी झुलसे

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीरोजपुर गांव में रविवार की सुबह अचानक चार लोगों के घर में आग लग गई। आग इतना भयानक था कि चार लोगों का घर धू धू कर जल कर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने दमकल को फोन से सूचना दिया लेकिन दमकल को पहुंचने से पहले ही चारों घर जलकर राख हो चुका था उसके बाद एक दमकल की वैन पहुंचा तब तक घर का सारा सामान टेबल कुर्सी चारपाई मशहरी साइकिल बर्तन बिस्तर खाने-पीने की सामग्री आदि सब कुछ जलकर खाक हो गया है जानकारी के मुताबिक कमला राम जवाहर राम सच्चिदानंद राम घुरा राम के मिट्टी का घर में अचानक आग लग जाने के कारण सारा सामान जलकर राख हो गया। जहां परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। आग की चपेट में आने से पांच भैंस दो गाय बुरी तरह से झुलस गई है ग्रामीणों की मानें तो पशुओं को मरने में ही भलाई है। और शादी में देने के लिए लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की भनक जब स्थानीय ग्रामीणों को लगी तो मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घर के कुछ दूरी पर चापाकल चला चला कर बाल्टी के सहारे काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। ग्रामीण आग पर काबू नहीं पाए होते तो आग पूरे बस्ती में फैल गया होता। और जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हो सकता था। लेकिन ग्रामीणों की काफी सूझ बूझ से उक्त बस्ती को जलने से बचा लिया गया। और वही जब ग्रामीण स्थानीय अंचलाधिकारी को फोन के द्वारा सूचना दिया गया तो पदाधिकारी घटनास्थल पर नही पहुंचे। यह घोर लापरवाही है स्थानीय शासन प्रशासन के पदाधिकारियों का अगर यही रवैया रहा तो ग्रामीण अपना जान हथेली पर लेकर भारी जन आंदोलन करने को बाध्य एवं विवश होंगे। गरीबों का घोंसला एवं खाने-पीने की सामग्री सब कुछ जल जाने के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को गरीब परिवार बेबस नजर आ रहा है  अब देखना यह है कि स्थानीय शासन प्रशासन के लोग उक्त गरीब पीड़ित परिवार का कहां तक मदद कर सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट