गेंहू खरीददारी में पैक्स ने बताया एसएफसी को सबसे बड़ी बाधा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 23, 2021
- 304 views
एसएफसी के द्वारा चावल नहीं जमा करने से पैक्स गोदाम है फूल
चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट
चांद (कैमूर)।। सरकार के द्वारा सभी दावों के बीच गेंहू की अधिप्राप्ति पैक्सों के द्वारा शुरू नहीं हो सकी है। किसान उपज फसल गेंहू खलिहान में रखकर खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा गेंहू खरीद पर संशय जाहिर करने पर किसानों की चिंता बढने लगी है। गेंहू खरीद की बात अध्यक्षों से करने पर कहते हैं एसएफसी के द्वारा चावल नहीं जमा करने से गोदाम में धान पडा हुआ है। उन्होंने ने कहा गोदाम में जगह नहीं है कि गेंहू की खरीद शुरू किया जा सके। अध्यक्ष धनन्जय सिंह कुमार गौरव आदि ने कहा गोदाम में जगह नहीं होने से गेंहू की खरीद संभव नहीं है । बिहार सरकार ने किसानों के उपज फसल की खरीद के लिए पैक्स को अधिकृत किया हुआ है। धान गेंहू आदि की उपज फसल की खरीद समर्थन मूल्य पर करने के लिए किसानों के लिए पैक्स ही माध्यम है। पैक्स एवं एसएफसी के बीच तनातनी के बीच किसानों का गेंहू खलिहान में पड़ी रहने की संभावना बन रही है। शादी विवाह का लग्न होने से किसानों को पैसे की सख्त आवश्यकता है। कुछ किसान मजबूरी में 1600 रूपये प्रति किवंटल पर बेच दीये। किसान भुंडोल सिंह गाँव किलनी रामबिलास सिंह गाँव केकढा आदि किसान बिटिया की शादी को लेकर बड़ा चिंतित थे। गेंहू खलिहान में पड़ा हुआ है शादी के लिए पैसे कहाँ से आयेगें। इन सब बातों से बेफिक्र एसएफसी के द्वारा चावल उठाने में तेजी नहीं लाया रहा है। धान अधिप्राप्ति की जानकारी देते हुए बीसीओ सुबोधकांत मंराडी ने कहा कि 1364 किसानों से 18206 एमटी धान की खरीद हुई थी। उन्होंने ने कहा कि एसएफसी के द्वारा अभीतक टोटल धान अधिप्राप्ति के चावल का 50% भी चावल जमा नहीं कर पाया है। बीसीओ ने कहा गोदाम में जगह नहीं होने से पैक्स गेंहू की खरीद शुरू नहीं कर पा रहे हैं। प्रखण्ड में कुल 12 पैक्स हैं।
रिपोर्टर