पैक्स के चावल एसएफसी के द्वारा लगातार किया जा रहा है उठाव - एसएफसी डीएम

चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद  (कैमूर)।  प्रखण्ड में किसान  गेंहू खलिहान में रख पैक्स के द्वारा खरीद शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। उधर पैक्स अध्यक्ष एवं एसएफसी में चावल जमा करने के लिए तनातनी के चलते पैक्स गेंहू खरीद शुरू करने से इंकार कर दिया है।। एसएफसी के डीएम ने कहा कि पैक्स के चावल उठाव लगातार किया जा रहा है। पैक्स अध्यक्ष कह रहे हैं कि एसएफसी चावल का उठाव नहीं कर रहा है। एसएफसी एवं पैक्स के आरोप प्रत्यारोप के बीच किसानों की उपज फसल गेंहू खलिहान में पड़ी हूई है।किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गेंहू खरीद शुरू करने की मांग की थी। किसानों के मांग पर जिलाधिकारी ने 20 अप्रैल से गेंहू खरीद शुरू कराने का किसानों को आश्वासन दिया था। 20 अप्रैल के 72 घंटे बाद भी पैक्स के द्वारा गेंहू खरीद शुरू नहीं किया जा सका। प्रखण्ड में कुल 12 पैक्स है। कुल 8 हजार हेक्टेयर में गेंहू की खेती की जाती है। किसान नीजी साधन एवं उच्च क्वालिटी के बीज से खेती कर गेंहू की अच्छी पैदावार करते हैं। इस वर्ष गेंहू की अच्छी पैदावार हुई है। किसानों को उचित भाव मूल्य के लिए पैक्स के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पैक्स के द्वारा एसएफसी के द्वारा चावल जमा नहीं करने का बहाना बना कर गेंहू खरीद करने से साफ इंकार कर दिया है। जबकि सिरहिरा पैक्स के द्वारा गेंहू खरीद शुरू कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक 8000 किवंटल से अधिक खरीद किया जा चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट