बारात से घर लौट रहे बाईक सवार दो सगे भाईयों को पिकअप ने मारी टक्कर मौके पर मौत

भदोही ।। जनपद के गोपीगंज थाना  क्षेत्र के खानापुर गांव निवासी गुलाब बिंद के दो लड़के अपने रिस्तेदार की बारात वाराणसी से करके आज सुबह  साढ़े सात बजे के करीब घर वापस आ रहे थे कि कपसेठी चौराहे के पास पहुँचे ही थे कि तेज गति से बाबतपुर की ओर से बारात के विदाई का सामान लादकर पिकअप आ रहा था और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कि गुलाब बिंद निवासी खानापुर के दो पुत्रो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर परिवार में लगते ही परिवार के लोग भागते हुए घटना स्थल पर पहुँचे जहां पर सड़क के किनारे मृत पड़े दोनों युवकों के शव को देखकर फूटफूट कर रोने लगे। सड़क दुघर्टना में मृत दोनों युवकों का नाम संदीप कुमार व अजय कुमार निवासी खानापुर बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट