
मानक विहीन पंचायत भवन का निर्माण रोके जाने की मांग
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 27, 2021
- 501 views
मनमाने ढंग से ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सेवक करा रहे निर्माण
बीकापुर, अयोध्या ।। बीकापुर ब्लाक क्षेत्र के गांव नुवाँवा बैदरा ग्राम पंचायत रतनपुर तेन्दुआ में पंचायत भवन का निर्माण हुआ है।
जिसमें ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक गुलाब चन्द्र गुप्ता व ग्राम विकास अधिकारी अंजू वर्मा द्वारा मानक भी अत्यंत घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसके चलते पंचायत भवन की छत लटक गई है और लटक बीम भी 15 से 20 जगह टूट गया है।यही नहीं ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेवक द्वारा गलत ढंग से निर्माण कार्य आज भी जारी रखा गया है।
ग्रामवासी कृष्ण प्रताप सिंह का आरोप है कि उनके मना करने पर रोजगार सेवक व ग्राम विकास अधिकारी निर्माण कार्य रोकने को नहीं मान रहे हैं।
उनका आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी के मोबाइल एक हफ्ते से फोन किया जा रहा है परन्तु फोन नहीं उठा रही है। ऐसी दशा में ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेवक के द्वारा कराये जा रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाना अति आवश्यक है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि जब रोजगार सेवक से निर्माण कार्य बंद कराए जाने को कहा जाता है। तब वह कहता है कि हमें कोई लिखित आदेश दीजिए तभी निर्माण कार्य रोका जाएगा ऐसी दशा में अत्यंत घटिया निर्माण के चलते कभी भी किसी भी समय पंचायत भवन के गिरकर ध्वस्त हो जाने के चलते कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।
ग्राम विकास अधिकारी ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक के कारनामे के चलते अत्यंत घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग कर निर्मित कराए जा रहे मानक विहीन पंचायत भवन की उच्च स्तरीय तकनीकी जांच कराए जाने के लिए शिकायतकर्ता कृष्ण प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा है।
उन्होंने मांग की है कि उच्च स्तरीय जांच की जाए और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराई जाए।
रिपोर्टर