अज्ञात ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल गया। खड़सरा गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई। इसकी सूचना देने के बाद 3 घंटे बाद जीआरपी पुलिस पहुंची जब आसपास के ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों का वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गया और बारी,बारी से क्षेत्रीय ग्रामीण लोग शव की पहचान करते रहे। लेकिन शव का निशक्त नहीं हो पाया। उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रेल पुलिस जीआरपी मोहनिया को इसकी सूचना दी गई। उसके बावजूद  मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक लगभग 25 वर्ष का बताया जाता है  जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट