
ये चुनाव मेरे लिए हार नहीं, जीत है, दिनेश "दादा"ने जताया मतदाताओं का आभार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- May 07, 2021
- 797 views
सुरियावां,भदोही:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड नम्बर 8 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी व पत्रकार दिनेश यादव दादा ने लगभग 1700 वोटों से कड़ी टक्कर देते हुए भदोही भाजपा विधायक के भतीजे पप्पू तिवारी ने लगभग 4200 मत प्राप्त कर विजयश्री हासिल की। इसके बावजूद दिनेश दादा हौंसले से लबरेज हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्रवासियों के दिये गये सहयोग के प्रति आभार जताया,और कहा कि यह चुनाव मेरे लिए हार नहीं जीत है।
भदोही जनपद के सुरियावां क्षेत्र के सनाथपट्टी खरगपुर निवासी दिनेश कुमार यादव दादा ने जिला पंचायत सदस्य की चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। जिसमें कुल 22 गांवों ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हुआ। कहा कि यह चुनाव एक समाजसेवी पत्रकार व धनबल/बाहुबल के आधार पर रहा। उन्होंने असफल होने पर भी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद व आभार ब्यक्ति किया है। दिनेश यादव दादा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो सम्मान हमको दिया है कभी भूलूंगा नही और क्षेत्र के विकास और संघर्ष के लिए हमेशा तत्तपर रहेंगे। साथ ही गरीब ,किसान, नौजवान ,मजदूर की आवाज उठाते रहेंगे
आप को बता दे कि दिनेश यादव दादा इस समय सुरियावां तहसील निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील भदोही के अध्यक्ष है। इसके पहले भी वे ग्राम प्रधान खरगपुर के प्रत्याशी व काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के भावी अध्यक्ष प्रत्याशी रह चुके है। हमेशा समाज मे बड़ा योगदान व लगाव बचपन से रहा है ।जनपद में कम समय मे ही दिनेश यादव दादा का हर क्षेत्र में सामाजिक सहयोग रहा है।
रिपोर्टर