पूर्व चेयरमैन संध्या रानी श्रीवास्तव का निधन

सच्चिदानन्द सिंह की रिपोर्ट

जौनपुर। नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन संध्या रानी श्रीवास्तव का आज लम्बी वीमारी के चलते करीब शाम पांच बजे निधन हो गया। उनकी मौत की खबर मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। खबर मिलते ही नगर पालिका की अध्यक्ष माया टंडन एवं पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन श्रधांजलि देते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है , उधर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगो श्रद्धांजलि दी है। 

नगर के रासमण्डल मोहल्ले की मूल निवासी स्व0 डॉ डॉ कृष्ण कुमार श्रीवास्तव पत्नी संध्या रानी श्रीवास्तव 1995 में बीजेपी से नगर पालिका परिसद की अध्यक्ष चुनी गई थी। उनके इकलौते पुत्र डॉ नीलेश श्रीवास्तव चिकत्सक है तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला उपाध्यक्ष है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट