हुलखेड़ी में अवैध जहरीली शराब बनाने की फैक्टरी पर पुलिस का छापा


बोडा ।।  कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा अवैध एवं जहरीली शराब बनाने एवं परिवहन करने की सूचनाओं पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए जिले की पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध शराब जप्त की जा रही है, इसी क्रम में जिला पुलिस की टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुल खेड़ी में दबिश देकर अवैध जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उस पर छापा मारा है। 

इस छापामार कार्रवाई में लाखों की अवैध जहरीली शराब एवं अवैध शराब बनाने की मशीनों एवं अन्य सामान को जप्त किया गया है। अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी नरसिहगढ़ श्री भारतेन्दुशर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बोड़ा निरीक्षक अर्जुनसिह मुजाल्दें एवं जिले की संयुक्त रूप से गठित पुलिस टीम द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.05.21 को ग्राम हुलखेड़ी में दबिश दी गई है, दबिश के दौरान आरोपी जगदीश उर्फ कालिया सांसी के मकान को चैक करने पर मकान में बने कमरे में 04 ड्रम नीले रंग के जिसमें 250-250 लीटर ओपी स्प्रिट कुल 1000 लीटर कीमती 06 लाख रूपये, 42 पेटी देशी शराब जिसमें 10 पेटी प्लेन शराब, 11 पेटी मसाला शराब व 21 पेटी संतरा की मिली। 

अवैध शराब से भरी पेटिया चेक करने पर प्रत्येक पेटी में 45-45 क्वाटर शराब के होना पाए गए जिनमें प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल शराब भरी होना पाया इस प्रकार मौके पर पाई गई कुल शराब 340 लीटर कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2,00,000 रूपये आंकी गई है साथ ही आरोपी के घर से ही शराब बनाने के उपयोग में लाये जाने वाली मशीन लकड़ी प्लायबुड पर कसी हुई कीमती 2,00,000 रूपये, शराब के खाली क्वाटर के 15 बोरे प्रत्येक बोरे में 450 नग खाली प्लास्टिक के क्वार्टर कीमती 15000 रूपये, शराब क्वाटर के खाली ढक्कन कुल बजनी 7 किलो, कीमती 300 रूपये, शराब के होलो ग्राम रेपर 5000 करीब कीमती 2500 रूपये, अवैध शराब भरने के 50 खाली कार्टून खाकी रंग के कीमती 500 रूपये 06 खाली ड्रम 04 नीले व 02 सफेद रंग के कीमती 10 हजार रूपये, दो प्लास्टिक की कुप्पी में संतरा, मसाला शराब बनाने के लिए फ्लेवर 04 लीटर कीमती 400 रुपए व एक हीरो होण्डा स्पेलेण्डर काले रंग की मोटरसाइकिल इस प्रकार मौके से कुल मशरूका कीमती 10 लाख रूपये का समक्ष पंचान के विधिवत जप्त किया गया। 

इस अवैध गोरखधंधे में लिप्त आरोपी 1.जगदीश उर्फ कालिया  सांसी 2. गोरीबाई पति जगदीश उर्फ कालिया सांसी सर्व निवासी हुलखेड़ी का कृत्य धारा 34(2), 49ए आब. एक्ट में दण्डनीय पाये जाने से उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बोड़ा में अपराध क्रमांक 115/21 धारा 34(2), 49ए आब. एक्ट के तहत  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, उक्त दोनों ही आरोपी दबिश के दौरान पुलिस को आता देख मौके से फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी हर संभव तलाश जारी है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुनसिह मुजाल्दें, थाना प्रभारी पचोर डी.पी.लोहिया, हमराह फोर्स एवं थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी राजपालसिह राठौर हमराह फोर्स थाना प्रभारी मलावर प्रदीप गोलिया हमराह फोर्स , थाना नरसिहगढ़ से उनि राकेश दामले हमराह फोर्स, थाना प्रभारी कुरावर रामनरेश राठोर हमराह फोर्स के एवं पुलिस लाइन राजगढ़ से उनि उमाशंकर मुकाती हमराह फोर्स एवं थाना बोड़ा से उनि धर्मवीर पलैया, उनि इरफान अहमद, सउनि नारौलिया, सउनि भंवरसिह परमार, प्र.आर.37 रामसिह, प्र.आर.698 लाखनसिह, प्र.आर.211 रामखिलावन जाट,  आर.284 प्रवीण यादव, आर.382 वीरेन्द्र रावत, आर.845 राजेश, आर.829 पंकज, आर.693 बंटी वघेल, आर.688 प्रदीप शाक्य, आर.741 गिरीराज मीणा, आर.685 धर्मवीर, आर.250 नीतेश जामलिया, आर.799 श्यामलाल, आर.982 अरूण चोधरी, आर.983 अक्षय आर.770 देवेन्द्र दांग, आर.977 राहुल रजक, आर.917 सुनील यादव, म.आर.400 दीक्षा चैहान, म.आर.993 सुमनसिह, म.आर.953 नंदनी श्रीवास्तव एवं म.आर.438 नीतू जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट