कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के दुर्गावती प्रखंड परिसर के सभागार कक्ष में जिला आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक चर्चा की गई जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए इसके लिए प्रत्येक वार्ड के वार्ड सदस्य,पंच,जीविका दीदी,विकास मित्र,पंचायत सचिव,मुखिया इत्यादि लोगों को यह जिम्मेवारी दिया जाएगा की प्रत्येक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें जिस वार्ड में वैकनेशन किया जाना है उसमें वैक्सीनेशन शेड्यूल वर्ष पहले व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जागरूक होकर वैक्सीनेशन कराएं उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य दो चरणों में किया जाएगा पहले चरण में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा दूसरे चरण में 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कैमूर प्रभात कुमार झा,प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार,अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के चिकित्सा प्रभारी डॉ शांति कुमार मांझी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट