नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में चलवाया स्वच्छता अभियान

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से साफ - सफाई का ध्यान करते हुए मिल्कीपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पाराधमथुआ के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद तिवारी द्वारा लगातार गली - मोहल्लों में साफ - सफाई अभियान चलवा कर नालियां व लोगों के घरों के बाहर से कूड़ा एवं गंदगी को हटवाया गया । जिसकी ग्रामीणों एवं अन्य पड़ोसी गांव वालों ने भी सराहना की है । ग्राम प्रधान गांव की जनता से अपील कर रहे हैं कि कोविड नियमों का पालन करें । मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग कर घर में ही रहें । अति आवश्यक कार्य हो तब ही घर से बाहर निकले, अपने को भी सुरक्षित रखें दूसरे को भी सुरक्षित रखें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट