कोविड-19 से मृत का हिंदू रीति रिवाज से माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट अपने खर्च पर करेगा दाह संस्कार

कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ)।। आज दिन सोमवार समय 8:30 सुबह ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी चंदन सिंह के आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 4 सदस्यों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभात एवं संचालन दहेज मुक्त विवाह कार्यक्रम के सचिव सौरव कुमार ने किया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभास ने कहा कि कोरोना महामारी में जहां प्रत्येक दिन मानवता को शर्मसार करते हुए अपने ही अपनों का दाह संस्कार करने में संकोच कर रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह लोग अपनों को गंगा मईया जी मे फेंक दे रहे हैं,बालू में दबाकर एवं अस्पतालों में उनके शव को छोड़कर भाग जाते हैं । ऐसी अमानवीय घटना को देखकर माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है कि इस कोरोना महामारी के दौरान  कोरोना कोविड-19 से मरे लावारिस शव (जिनके परिवार में दाह संस्कार करने वाला कोई ना हो) का हिंदू रीति रिवाज से दाह संस्कार माई मुंडेश्वरी ट्रस्ट अपने खर्च पर करेगा।

 इस बैठक में उपस्थित रहे मनोज कुमार सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. प्रियशंकर जी, डॉ. नीलम सिंह, रोहित गिरी, समीक्षा श्रीवास्तव, सुदर्शन सिंह, डॉ. जितेंद्र पांडे, सुबोध, मोनू ,मिंटू ,अखिलेश चंदन, आशुतोष, सुनील, पंकज, संजय रौनियार इत्यादि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट