भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक रसोई केंद्र का किया मुआयना

जगदीशपुर से अख्तर अंसारी नासिर की रिपोर्ट


जगदीशपुर ।। भाजपा क्रीडा प्रकोष्ट नगर  के कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय में नगर पंचायत जगदीशपुर द्वारा असहाय निर्धन  व जरूरतमंदों के लिए चल रहे सामुदायिक रसोई केंद्र का मुआयना किया।

 इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा वहां मौजूद भोजन करने वाले आमलोगों से बातचीत कर जानकारी लिया गया। लोगों का कहना है कि जबसे लॉकडाउन लगा है तब से भोजनालय में हर दिन अलग-अलग मैन्यू के अनुसार खाना खाने को मिलता है एवं भोजन व्यवस्था का उत्तम प्रबंध किया गया है। इस दौरान नगर संयोजक ने भोजनालय में स्वयं भोजन कर स्वाद एवं गुणवत्ता का जांच किया।  जिला संयोजक अमन इंडियन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा  कोविड-19 के बचाव हेतु कोविड शिल्ड  किया गया। साथ ही स्थानीय नगर प्रशासन द्वारा सामुदायिक भोजनालय की व्यवस्था की गई है। इस विधि व्यवस्था का  निरीक्षण किया जिसमें विधि व्यवस्था दुरुस्त देखने को मिला। साथ ही इस जनसेवा कार्य में लगे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मियों को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, जिला संयोजक अमन इंडियन,नगर संयोजक मोनू कुमार, प्रखंड संयोजक अविनाश कुमार,साथ ही कार्यकर्ता मुकेश चौधरी,अमन भारद्वाज, अभिषेक मिश्रा, दीपक पांडेय उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट