खजुरा पंचायत के सरैया गांव की गलियों में जलजमाव से उठ रही दुर्गंध महामारी फैलने की आशंका

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सरैया गांव के कई गलियों में बिना बरसात के ही भीषण कीचड़ युक्त जल जमाव लगा हुआ है जिससे ग्रामीणों को रास्ता चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खजुरा पंचायत के सरैया गांव में लगे जलजमाव का पानी निकासी नहीं होने के कारण गलियों में कीचड़ हो गया है उक्त कीचड़ में सड़ रहे कचड़ों से उठ रही दुर्गंध काफी बदबू दे रहा है जिससे गांव में महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। क्या कहते हैं ग्रामीण संतोष यादव सरवन कुमार गुड्डू यादव शुभांशु यादव धर्मेंद्र यादव सीताराम प्रजापति देवानंद यादव मोहम्मददीन हाशमी रामअवतार प्रजापति सूरत यादव राजेंद्र यादव गुड्डू प्रजापति जामवंत प्रजापति मुन्ना यादव आदि ग्रामीणों का आरोप है कि जल निकासी करने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दिया गया है लेकिन स्थानीय मुखिया आश्वासन देकर भी उक्त गली से जल निकासी का निवारण और नाले का निर्माण नहीं कराया है जिसका नतीजा है कि गांव के सभी घरों का पानी गांव के कई गलियों में जलजमाव का रूप ले लिया है और घरों से निकले कचड़े गलियों में सड़ रहे हैं जिससे उठ रही दुर्गंध महामारी को दावत दे रहा है जिससे राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। मजे की बात तो यह है कि जब गांव में किसी भी बहन बेटियों का बारात आता है तो बराती लोग उक्त जलजमाव में गिरकर चोटिल हो जाते हैं और गांव के विकास के नाम पर छींटाकशी करते हैं। बरात की बात तो दूर साइकिल और मोटरसाइकिल सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं और खासकर ज्यादा गांव के वृद्ध महिला पुरुषों को आने जाने में काफी लोहे का चना चबाना पड़ता है क्या यही है मुखिया का विकाश ग्रामीणों ने यह भी बताया कि समय रहते हुए बरसात से पहले उक्त गांव के गलियों का  जल निकासी नहीं कराया गया तो उठ रही दुर्गंध से महामारी फैल सकती है और गांव के लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने कैमूर जिला पदाधिकारी से तत्काल जल निकासी करने का मांग किया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट