चांद गाँव का मुख्य रास्ता बना झील आने जाने में ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

 चांद (कैमूर)।। चांद गाँव में जाने वाला मुख्य रास्ता में जल जमाव से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है। पिछले कई दिनों से जल जमाव होने से दुर्गंध फैलने लगा है। रास्ता के अगल बगल में रहने वाले ग्रामीण बिमार होने लगे हैं। कोविद 19 से जूझ रहे ग्रामीणों को जल जमाव परेशान कर दिया है। ग्रामीणों ने जल जमाव दूर करने के लिए सभी बडे़ अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। ग्रामीण सतीश चंद्र पाण्डेय प्रमोद कुमार पाण्डेय आदि ने बताया कि मुख्य रास्ता के पानी निकाशी के लिए बनाया गया नाली जाम हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार कुडे डालकर नाली को बंद कर दिया है। कुछ दुकानदार ने बकायदा मिट्टी भरकर नाली को बंद कर दिया है। नाली जाम होने से पानी निकल नहीं पाता है। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत बीडीओ  किया है। इस संबंध में बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि ना ले को साफ करा जल जमाव को दूर किया जायेगा। मंगलवार को जन संपर्क करते अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने ग्रामीणों के शिकायत पर अधिकारियों को फोन कर सड़क निर्माण आदि कार्य किया जायेगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट