भारतीय जनता पार्टी कैमूर की वर्चुअल जूम मीटिंग की गई


:- पीएचडी मंत्री सह प्रभारी कैमूर जिला मंत्री रामप्रीत पासवान सहित कैमूर के पूर्व विधायक भी जुड़े वर्चुअल मिटिंग में



कैमूर (भभुआ)।। भारतीय जनता पार्टी ने जूम मीटिंग कर कोविड 19 पर चर्चा की गई इस  बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिला अध्यक्ष  मनोज जायसवाल ने की  इस कोरोना महामारी को लेकर विशेष चर्चा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पीएचडी मंत्री सह कैमूर जिला के प्रभारी मंत्री माननीय रामप्रीत पासवान द्वारा किया गया इस करोना महामारी को लेकर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में समीक्षा की गई भभुआ सदर में C T  स्कैन मशीन के लिए रामगढ़ पूर्व विधायक अशोक सिंह और भभुआ पूर्व विधायक रिंकी रानी पाण्डेय और मोहनियां पूर्व विधायक निरंजन राम ने जल्द से जल्द लगवाने की बात इनलोगों ने कही और मोहनियां में किराना दुकानदारों के साथ हुई दुर्बयव्हार जिसको लेकर  जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के साथ मंत्री जी भी इसपर उचित कार्यवाही करने भरोसा दिया मंत्री जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बोला गया कि आप सभी अपने आप को बचाते हुए सभी ग्रामीण जनता का सहयोग करें इस बैठक में पूर्व विधायक रामगढ़  अशोक सिंह,पूर्व विधायक भभुआ रिंकी रानी पाण्डेय,पूर्व विधायक निरंजन राम,त्रिविक्रम नारायण जिला प्रभारी राधामोहन पाण्डेय,आईटी सेल निलेश सिंह,जिला टीम जिला के सभी पदाधिकारी/मंडल अध्यक्ष/मोर्चा के अध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक मीडिया प्रभारी और मुख्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट