समाजवादी पार्टी ने बढती कीमतों को कम करने व देश में बढती महंगाई पर रोक लगाने हेतु प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन।

भिवंडी शहर  ।।समाजवादी पार्टी भिवंडी जिलाध्यक्ष अराफात शेख के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा पेट्रोल, डीजल, केरोसीन तथा रसोई गैस की बढती कीमतों को कम करने व देश में बढती महंगाई पर रोक लगाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भिवंडी प्रांताधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते हुए अवगत कराया है कि पेट्रोल, डीजल, केरोसीन और रसोई गैस की कीमतों में बार बार बेतहाशा हो रही बढोतरी से देश का आम आदमी, किसान, नौजवान के साथ ही गृहणी बेहद परेशान हैं इसके बावजूद सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। महंगाई के कारण आज आम आदमी का जीना दूभर हो गया है बल्कि इस कमर तोड़ महंगाई ने तो आम आदमी के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है जो देश के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की गलत नीतियों और जन विरोधी नीतियों के कारण आज देश में पेट्रोल, डीजल, केरोसीन तथा रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे आम जनता त्रस्त है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव के दौरान जनता से अच्छे दिन लाने का वादा किया था परंतु यह केवल वादा ही साबित हो कर रह गया है परिणामस्वरूप आज जनता महंगाई, बेरोजगारी की मार झेल रही है और देश की शांति प्रिय जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। अतः आप से अनुरोध है कि आप स्वयं उक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, केरोसीन तथा रसोई गैस की बढी कीमतों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाएं ताकि देश में बढती बेरोजगारी को कम किया जा  सके और देश की जनता राहत की सांस ले सके व सपरिवार पालन पोषण कर सके इस प्रकार से आधारित ज्ञापन प्रांताधिकारी डॉ मोहन आर नलदकर को सौंपा है । उक्त अवसर अराफात शेख, रिजवान अहमद मिस्टर, अब्दुस्सलाम नोमानी, अब्दुल्लाह अंसारी , जुबेर शेख, शमीम अंसारी, सुग्गीदेवी यादव उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट