वडघर गांव में स्थित दो मंदिरों में चोरी

भिवंडी ।। भिवंडी ग्रामीण भागों मेंं चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही वही पर अब चोरों ने मंदिरों को भी निशाना बनाना शरू कर दिया है.इसी क्रम मे वडघर गांव स्थित श्री कालिका माता मंदिर व शंकर मंदिरों से किमती समान चोरी की घटना घटित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मंदिरो में चोरी की घटना गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे की है. यह घटना मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. ग्रामीणों ने चोरी की शिकायत भिवंडी तालुका पुलिस से की है।

गौरतलब है कि वडघर गांव में ऑटो रिक्शा में बैठकर आऐ दो चोरों ने सबसे पहले कालिका माता मंदिर में चोरी की उसके बाद कुछ अंतर पर स्थित शंकर मंदिर से साहित्य व किमती समान को चोरी कर लिया. ग्रामीण के अनुसार चोरों ने घंटा व घड़ी के साथ मंदिर में रखा अन्य साहित्य को चोरी किया.उक्त प्रकार से हो रही चोरी की घटनाएं को गंभीरता से लेते हुए इन चोरों पर अंकुश लगाने की मांग ग्रामीणों ने तालुका पुलिस से किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट