कोरोना संकटकाल मेें ऑक्सीजन की समस्या है चिंतनीय.वृक्षारोपण व वृक्ष की सुरक्षा जरूरी --परवेज खान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 20, 2021
- 532 views
भिवंडी ।। कोरोना संकटकाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है तथा ऑक्सीजन अभाव के परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीजों को अपनी जान गवानी पड रही है.उक्त संदर्भ में परवेज खान ( पीके ) प्रदेश उपाध्यक्ष पर्यावरण विभाग कांग्रेस कमेटी ने गहरे दुःख का इजहार करते हुए कहा कि निश्चित रूप से शहर का विकास हो रहा है यह खुशी की बात है परंतु आम नागरिक आधूनिकता के चक्कर में वृक्षों का सफाया कर रहा है मानव जैसे वृक्ष की जरूरत ही नहीं है . जबकि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष का होना अनिवार्य है जो आम नागरिक को पूर्ण मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है ।इसलिए मै आम नागरिकों से अपील करता हूं कि वृक्ष की सुरक्षा व वृक्षारोपण करें ।गौरतलब है कि लगभग 5 लाख की जनसंख्या वाले शहर भिवंडी में यदि प्रत्येक नागरिक ने एक वृक्षारोपण किया तो निश्चित रूप से हरीत भिवंडी ,सुंदर भिवंडी का निर्माण होगा और ऑक्सीजन की कमी भी पूरी होगी।
रिपोर्टर