गुमशुदा पुत्र की आस मे भटक रहा निर्धन परिवार, पुत्र की आस में माँ ने खोया मानसिक संतुलन

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह


बिक्रमगंज/रोहतास। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के घोसिया कलां गांव निवासी मुजीब शाह का परिवार अपने गुमशुदा पुत्र की तलाश में दर- दर भटक रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद उनके पुत्र का कही पता नही चल पाया है। इस संबंध में बताया जाता कि मुजीब शाह का 17 वर्षीय पुत्र अफजल शाह 12 अप्रैल को अपनी मां से पैसे लेकर सुबह में बाजार से कुछ समान खरीददारी करने के लिए घर से गया हुआ था। जब  देर शाम तक अफजल साह अपने घर नही लौटा तो अगले दिन माता-पिता ने पूरे अपने रिश्तेदारों और अपने पुत्र अफजल साह के दोस्तों के यहाँ खोजबीन शुरू किया लेकिन कही भी उसका पता नही चला। तब जाकर शहर में उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद भी उसका कही सुराक नही मिला। साथ ही साथ उसके परिजनों ने बताया कि वह कुछ मानसिक विछुप्त भी है, अफजल साह आखरी दिन घर से निकलते वक्त  ब्लू रंग का पैंट, लाल सर्ट पहनने के साथ एक ब्लू रंग का गमछा भी लिया था। अफजल साह का शहर में कही जानकारी नही मिलने पर उनकी बुजुर्ग मां फरीदा खातून और पिता मुजीब शाह ने उसका फोटो लेकर राज्य के कई जिलों में जाकर लोगों से अपने गुम पुत्र की पूछताछ कर रहें हैं । लेकिन दूसरी तरफ करीब डेढ़ माह बीतने के बाद जब उसका कोई सुराग नही मिलने से पुत्र के घर लौटने के आस में उसकी मां का भी धीरे- धीरे मानसिक संतुलन खो रहा है। वही पुत्र की याद में माता-पिता दोनों प्रतिदिन रोते बिलखते है। हालांकि इस संबंध में परिजनों ने स्थानीय थाना बिक्रमगंज में अपने पुत्र के गुम होने की लिखित आवेदन दे चुके है।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट