भिवंडी में दो बिजली चोरी के मामले दर्ज

भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लाॅक डाउन में बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी उपभोक्ताओं को समुचित सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयासरत है.इसके विपरीत आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा आऐ दिन कंपनी को नुकसान पहुँचाने के लिए सेक्सन पिलर अथवा मीटर बायपास कर बिजली चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है.जिस पर अंकुश लगाने व कार्रवाई करने के लिए कंपनी ने एक दस्ता तैयार किया है.इस दस्ते ने बिजली चोरी करने वाले पर आऐ दिन कार्रवाई कर उनके ‌खिलाफ स्थानीय पुलिस थानों में फौजदारी का मामला दर्ज करवा रही है.इसी क्रम में भिवंडी परिसर, शांतिनगर के गोविन्द नगर के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने पर फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवाया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर के गोविन्द नगर,शीतला देवी मंदिर के पास रहने वाले अजय विजय गायकवाड़ अपने घर में बिजली मीटर के अलावा सिटेक्स बाॅक्स नंबर S-54-1129 से अवैध कनेक्शन कर 2333 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 25,790.77 रुपये की बिजली चोरी किया है.इसी तरह गोविन्द नगर,यश होटल के पास रहने वाले कोंडली कुफु स्वामी ने भी सिंटेक्स बाॅक्स नंबर S-54-1110 में अवैध रूप से दो तार जोड़कर 1130 युनिट बिजली वापर कर 9,643.42 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया है.कंपनी के सहा.व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले (31) ने दोनों बिजली चोरों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है. पुलिस ने दोनों पर बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत फौजदारी का मामला दर्ज किया है जिसके आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाखरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट