गोपीगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दरोगा

ज्ञानपुर,भदोही ।। लॉकडाउन के दौरान आज शुक्रवार को गोपीगंज पुलिस के हत्थे एक फर्जी दरोगा चढ़ा है।

बीते गुरुवार को नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज में बस स्टैंड के पास के निवासी नियाज़ खां पुत्र कुल्लू द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जनपद प्रतापगढ़ के सदर बाजार कोतवाली निवासी फर्जी दरोगा आरोपी मोहम्मद वसीम पुत्र सुबराती को मुकदमा अपराध संख्या 137/2021 धारा-170,406,419,420 भा0द0वि0 के तहत गिरफतार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते गुरुवार 27 मई वाली को नगरवासी नियाज़ खां ने स्थानीय पुलिस में लिखित तहरीर दर्ज कराई,कि उक्त फर्जी दरोगा अपने को जिले में फर्जी दरोगा की नियुक्ति बताकर मुझे नीलामी की गाड़ी दिलाने के नाम पर कूटरचित ढ़ंग से रुपए 20,000 ले लिये है । पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है। उक्त फर्जी दरोगा के पकड़े जाने पर जहां चर्चा बनी है, वहीं लोगों में सवाल खड़े हो रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट