तूल पकड़ रहा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला

भदोही ।। शासन शिकायतों के निस्तारण के लिए जितनी भी कवायद तेज करता है, लेकिन उसे पलीता लगाने का रास्ता अधिकारी ढ़ूढ़ ही लेते हैं। बताते चलें कि आइजीआरएस के जरिए आनलाइन शिकायतों के बारे में सीएम कार्यालय सीधे निगरानी करता है। इसलिए आइजीआर एस में जनशिकायतों का निस्तारण समय से करना अफसरों की मजबूरी है।

इसकी बानगी देखिए ग्रामसभा पिपरीस में राजस्व विभाग के अभिलेखों में दर्ज भूमि आराजी नम्बर 3025 रकबा 09780 हेक्टे0 , आराजी नम्बर 3261 रकबा 12720 हे0 जो सार्वजनिक उपयोग की जमीन, तालाब अंकित है एवं आ0स0 3280 रकबा 1.196 हे0 जो ग्राम पिपरीस के राज्स्व अभिलेख में सार्वजनिक उपयोग की भूमि अंकित है। इस भूमि पर दबंग भूमाफिया राजू सरोज पुत्र स्व0 पन्नालाल व लालचंद सरोज पुत्र पन्नालाल सरोज द्वारा कब्जे का मामला तूूल पकड़ रहा है।इस बाबत पिपरीस निवासी उमेश दूबे पुत्र  लोलारख दूबे ने तहसीलदार से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा। कहा कि ग्रामीणों द्वारा मना करने के बावजूद विपक्षीगण जबरन निर्माण करा रहे हैं और भद्दी व गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ।यह भी कह रहे हैं कि ज्यादा बोलोगे तो दलित एक्ट के फर्जी मुकदमे में फंसाकर जीवन बर्बाद कर दूंगा। जबकि यदि निर्माण हो गया तो गांव से पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाएगी गांव में महा् महामारी फैलने की आशंका है, तथा बरसात में ग्राम वासियों के मकानों के डूबने व कच्चे मकानों की धराशाई होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।यह सब तब हो रहा है,जब सुप्रीम कोर्ट से लेकर शासन तक ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के बावत गम्भीर रुख अख्तियार कर कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है, लेकिन बावजूद धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है ‌।और लेखपाल इस अतिक्रमण की अनदेखी कर जीएस की जमीन पर अवैध कब्जा करवा रहा है।फरियादी के  शिकायती पत्र को तहसील दार भदोही ने यथासंभव कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक भदोही कोतवाली को स्थगन आदेश का निर्देश देते हुए आख्या मांगी है। बावजूद इसके बुलंद हौसले के साथ निर्माण कर अवैध गति से जारी है। और प्रशासन मूकदर्शक हो तमाशा देख रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट