
भिवंडी मनपा प्रशासन कोव्हिड वैक्सीन खरीद कर नागरिकों में मुफ्त लगवाए - संजय लक्ष्मण म्हात्रे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 30, 2021
- 1015 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका प्रशासन के पास वैक्सीन समाप्त होने के कारण टीकाकरण केन्द्रों पर ताले लटके हुए है.अगर समय पर नागरिकों के बीच टीकाकरण किया जाये तो इस वैश्विक महामारी कोरोना से निजात मिल सकती है.भिवंडी मनपा के स्थायी समिति सभापति व नगरसेवक संजय लक्ष्मण म्हात्रे ने मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया को लिखित निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि जिस तरह केन्द्र व राज्य सरकारें कोव्हिड वैक्सीन खरीद कर नागरिकों को लगवा रही है.ठीक उसी तरह भिवंडी मनपा प्रशासन भी कोव्हिड वैक्सीन खरीद कर अपने निजी टीकाकरण केन्द्रों पर, नागरिकों का टीकाकरण मुफ्त में करें.जिससे समय पर नागरिकों को टीकाकरण कर इस वैश्विक महामारी से निजात मिल सकें।
बतादें कि भिवंडी मनपा के अधिकांश टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन समाप्त होने के कारण बंद पड़े हैं जहां टीकाकरण केन्द्र चालू है उस टीकाकरण केन्द्रों पर नागरिकों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो रही है.वैक्सीन की मात्रा कम होने के कारण नागरिक टीकाकरण से वंचित है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मनपा प्रशासन जल्द ही स्थायी समिति सभा में एक ठराव करवाकर शासन से मंजूरी लेकर टीकाकरण करने की शुरुआत करें इस प्रकार जल्द ही इस महामारी से छुटकारा मिल सकता है. इस प्रकार की मांग स्थायी समिति सभापति संजय लक्ष्मण म्हात्रे ने मनपा आयुक्त को निवेदन पत्र देकर किया है।
रिपोर्टर