राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,नेशनल मेडिकीज आर्गेनाइजेशन द्वारा किया जा रहा है सहयोग

भदोही ।। जनपद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा विभाग व नेशनल मेडिकीज आर्गेनाइजेशन लगातार कोरोना महामारी में समाज की सेवा में अनवरत लगा हुआ है 

इसी क्रम में जी•बी•पन्त फाउंडेशन मुम्बई द्वारा पूर्व सासंद रमेश दुबे ने एन• एम• ओ• भदोही को पांच आक्सीजन कन्संट्रेटर दिया जिसे एन• एम •ओ •भदोही के सचिव डॉ•वीके दुबे ने प्राप्त किया एन• एम• ओ• भदोही के  अध्यक्ष डा•आरबी पाठक ने आक्सीजन कनस्ट्रेक्टर की उपयोगिता को विस्तार से समझाया सचिव डा•वी•के•दुबे ने कहा कि जिले में किसी भी ब्यक्ति को आवश्यकता होने पर निःशुल्क आक्सीजन कंस्क्ट्रेक्टर उपलब्ध कराया जायेगा इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सघ के सेवा  प्रमुख डॉ•गिरीश मिश्रा ने जीबी फाउंडेशन व पूर्व सासंद रमेश दुबे का सराहनीय कार्य हेतु आभार ब्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन  जी•बी• पन्त विद्यालय के प्राचार्य ग़ोविन्द दुबे ने किया इस अवसर पर शिवशंकर दुबे,रविन्द्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट