वैक्सिनेशन को लेकर जनपद के सभी अधिकारी रहेंगे सक्रिय

भदोही ।। जनपद में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए अनेक स्तरों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज जिले के सभी अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में पूरी तरह सक्रिय रहे।      जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर एसडीएम ( भदोही) के नेतृत्व में निगरानी समिति के सहयोग हेतु कोटेदारों की एक मीटिंग बुलाई गई और कोटेदारों को वैक्सीनेशन अभियान में उनका पूरा सहयोग करने को कहा गया।   

जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर आज सभी अधिकारियों ने निर्धारित ग्राम पंचायत में बैठक कर निगरानी समितियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ग्राम के राजस्व स्टॉफ, प्रधान,कोटेदार, एवम बीडीसी सदस्यों के साथ अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया।    जिन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है या जो लोग किसी नकारात्मकता से ग्रसित हैं उनकी निराधार शंका का समाधान कैसे हो, उनको अच्छी तरह से कैसे समझाया जा सके और वैक्सीनेशन के लिए कैसे प्रेरित/जागरूक किया जाए इस संबंध में लेखपाल,  कोटेदार, प्रधान, रोजगार सेवक, आशा, आगनवाड़ी आदि को कई चरणों में विशेष ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर उन गावों में जहां कल वैक्सीनेशन का कार्यक्रम है वहां पर एक दिन पहले चौपाल लगाकर वैक्सीनेशन हेतु गांव वालों को प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। सभी अधिकारी, चिकित्सक,नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, बीसीसी, लेखपाल, रोजगार सेवक, आशा, आंगनवाड़ी आदि फील्ड में जाकर लोगों को टीकाकरण के लाभों के बारे में न सिर्फ बताएं बल्कि उनका वैक्सीनेशन भी करवाएं।                                   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट