दलित बालक को बंधक बनाकर मारने पर पुलिस ने आरोपी के ऊपर एससीएसटी समेत धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

जौनपुर ।। बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार में सोमवार को आटा चक्की पर आटा लेने गये बालक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर चक्की मालिक के बेटे द्वारा कमरे में बंधक बनाकर पिटाई करने के मामले में बरसठी पुलिस ने बालक के पिता की तहरीर पर मंगलवार को एससी एसटी एक्ट के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।

पाली गाव के रामलाल गौतम का पुत्र विशाल 12 वर्ष सोमवार को निगोह बाज़ार में रमाशंकर यादव के चक्की पर गेहूं पिसाने गया था। गेहूं की तौल कराने के बाद विशाल वापस घर चला आया। थोड़ी देर बाद रमाशंकर का पुत्र राकेश उर्फ नाटे यादव आकाश के घर पहुंच कर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे विशाल को अपने साथ ले गया और आटा चक्की के कमरे में बन्द कर पिटाई किया। आरोप है कि राकेश उसे पाइप एवं लोहे की तार से पीटा उसके नाक और मुंह से खून फेंक दिया।और पूरे शरीर पर तार के निशान पड़ गए थे। परिजन उसे थाना लाये पुलिस की मौजूदगी में सीएचसी बरसठी में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। राम लाल की तहरीर पर बरसठी पुलिस राकेश उर्फ नाटे के खिलाफ मंगलवार को एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट