जैतपुरा व तियरा पम्प कैनाल का विधायक ने लिया जायजा


नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। प्रखण्ड की सिंचाई व्यवस्था को लेकर रामगढ़ विधानसभा के जनप्रतिनिधि पूरी तरह तैयार हैं। इस व्यवस्था को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह ने शनिवार को जैतपुरा व तियरा पम्प कैनाल का दौरा किया, और हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों से कहा कि कार्य में तेजी लाएं कि जल्द से जल्द किसानों के खेत में पानी पहुंचे। उन्होंने मौजूद किसानों व विभागीय लोगों को आश्वस्त किया कि कैनाल किसी भी संचालित परियोजना को पूरा करने में राशि की कमी आड़े नहीं आएगी। इसका मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सरकार से लड़कर अपने क्षेत्र के विकास के लिए राशि उपलब्ध कराउंगा। किसानों के खेत तक पानी पहुंचे ताकि धान की रोपनी में बाधा न आए। किसानों की मांग पर उन्होंने जगह जगह माइनर और वितरणी बनवाने का आश्वासन दिया। साथ में प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव हारून अंसारी, प्रखण्ड अध्यक्ष जितेंद्र खरवार, जयप्रकाश यादव, लाल बहादुर राम, अवध बिहारी सहित कई लोग थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट