अज़ीज़ सर राजभाषा सदभावना पुरस्कार से सम्मानित।

 भिवंडी शहर।आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल द्वारा संचालित आशीर्वाद हिंदी हाई स्कूल भिवंडी में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजिज भव्य समारोह में  रईस हाई स्कूल एंड ज्यू कालेज के पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी को संस्था के सचिव डॉ डी.एस.पालीवाल के हाथों राजभाषा सदभावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल ज़ियाउर्रहमान अंसारी,विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि मोहम्मद रफी अंसारी,पूर्व विधायक एडवोकेट रशीद ताहिर मोमिन,खान ज़ाकिर हुसैन,चाचा नेहरू हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह,विद्यालय के चेयरमैन वी.के.सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और विद्यार्थी उपस्थित थे। इस ख़ुशी के अवसर पर रईस हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदु,सुपरवाइज़र्स आमिर सिद्दीक़ी,महमूद बरकती,फ़िरोज़ुद्दीन शेख और समस्त स्टॉफ के सदस्यों ने अज़ीज़ सर को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी है।          


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट